समाजवादी पार्टी ने जारी की जिला अध्यक्षों की सूची। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जारी की 9 जिलों के अध्यक्षों की सूची।गंगा सिंह यादव फिर बने फैजाबाद के जिला अध्यक्ष।राम हर्ष यादव बहराइच, प्रमोद यादव कानपुर देहात,इंजीनियर वीरेंद्र रायबरेली,अनुज सिंह चित्रकूट, जसवीर सिंह मुरादाबाद, पृथ्वीपाल सुल्तानपुर, सलाउद्दीन सुल्तानपुर के महासचिव, श्रावस्ती के सर्वजीत, झांसी के महेश कश्यप होंगे जिला ज़िलाध्यक्ष।