मनरेगा को लेकर कांग्रेस ने जताई चिंता, सरकार पर योजना कमजोर करने का आरोप

0 minutes, 0 seconds Read

जौनपुर।
कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर मनरेगा योजना को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए इसके नाम, स्वरूप और मूल उद्देश्य की रक्षा के लिए आंदोलन की घोषणा की है। यह बात कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ०प्रमोद कुमार सिंह ने रविवार को “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत शहर के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।

डॉ०प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों, मजदूरों और महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने का एक महत्वपूर्ण माध्यम रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियों से इस कानून की मूल भावना प्रभावित हो रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि मनरेगा की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ०मनमोहन सिंह की सरकार द्वारा की गई थी, जिसने ग्रामीण मजदूरों को रोजगार की गारंटी दी। कांग्रेस का मत है कि इस योजना में किसी भी प्रकार का बदलाव गरीबों और श्रमिकों के अधिकारों को प्रभावित कर सकता है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने आशंका जताई कि यदि मनरेगा को कमजोर किया गया तो ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा के अधिकारों की रक्षा के लिए व्यापक लोकतांत्रिक आंदोलन करेगी।

प्रेस वार्ता को शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आरिफ खान और मनरेगा बचाओ संग्राम के कोऑर्डिनेटर डॉ. राकेश मिश्रा (मंगला गुरु) ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर प्रदेश संगठन प्रभारी राकेश मिश्रा, अनिल दूबे आज़ाद, शैलेंद्र यादव, ललित चौरसिया, धीरज उपाध्याय सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *