
भारत सरकार बांग्लादेश के खिलाफ शीघ्र कठोर निर्णय ले – आम आदमी पार्टी, जौनपुर
जौनपुर।
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा, हत्याओं एवं आगजनी की घटनाओं के विरोध में आम आदमी पार्टी, जौनपुर द्वारा रविवार को शहर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए भारत सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ शीघ्र कठोर कदम उठाने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान शहर के अम्बेडकर तिराहे पर बांग्लादेश सरकार, आतंकवाद और जिहादी मानसिकता के खिलाफ नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों के साथ लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा है, उनकी हत्याएं हो रही हैं और उनके घरों व प्रतिष्ठानों को आग के हवाले किया जा रहा है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस पर भारत सरकार को मूकदर्शक न बनते हुए सख्त निर्णय लेने चाहिए।
इस विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्रा, जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी, जिला महासचिव विनोद प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनीता मिश्रा, जिला महासचिव वंदना मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष श्वेता चौधरी, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हिंच नारायण तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश अस्थाना सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए डॉ. अनुराग मिश्रा ने कहा कि बांग्लादेश में बड़ी संख्या में हिंदू आबादी होने के बावजूद वहां एक 25 वर्षीय हिंदू युवक की निर्ममता से हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के प्रतिष्ठानों को जलाया जा रहा है, जो एक घृणित और अमानवीय कृत्य है। उन्होंने केंद्र सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि बांग्लादेश की स्थिति पर शीघ्र नियंत्रण नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।
वहीं जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ अब तक कोई ठोस और कठोर कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे जनता में आक्रोश है। उन्होंने मांग की कि अदाणी द्वारा बांग्लादेश को दी जा रही बिजली आपूर्ति को तत्काल बंद किया जाए।
इस अवसर पर ओबीसी प्रकोष्ठ, यूथ विंग, महिला प्रकोष्ठ सहित पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
उक्त विरोध प्रदर्शन की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी द्वारा दी गई।