लखनऊ फिजियोथेरेपी एसोसिएशन एवं अन्तर्राष्ट्रीय हेल्थ एंड फिटनेस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट MEDICOGAMES–2025 का 21 दिसम्बर 2025 को भव्य समापन हो गया। यह आयोजन किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (KGMU), लखनऊ के खेल मैदान में 20 एवं 21 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ। स्पोर्ट्स फेस्ट के पहले दिन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जबकि अंतिम दिन क्रिकेट का फाइनल मुकाबला, बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं खेली गईं। खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह और खेल भावना देखने को मिली। क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में टीम लखनऊ फाइटर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए KGMU जॉर्जियन टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। मुकाबला रोमांचक रहा और दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में मेल कैटेगरी में कौशिक मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि फीमेल कैटेगरी में आंचल मौर्चा ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता। वहीं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में डॉ. कौशिक मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. के.के. सिंह, डीन, फैकल्टी ऑफ एलाइड एंड हेल्थ केयर साइंसेज, KGMU रहे। उन्होंने विजेता टीमों एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर डॉ. रश्मि कुशवाहा (डीन, स्टूडेंट वेलफेयर एवं प्रेसिडेंट, एथलेटिक एसोसिएशन, KGMU), प्रो. अंजनी कुमार पाठक, डॉ. अरविन्द कुमार (सेक्रेटरी एवं ट्रेजरार), डॉ. विपिन कुमार (डायरेक्टर, इंटरनेशनल हेल्थ एंड फिटनेस एसोसिएशन), डॉ. संजय शुक्ला, डॉ. विवेक गुप्ता, फैकल्टी ऑफ एलाइड एंड हेल्थ केयर साइंसेज सहित डॉ. सुदीप सक्सेना, डॉ. वेद मूर्ति पाठक, डॉ. तेजवीर, डॉ. नम्रता, डॉ. ब्रजेश त्रिपाठी, डॉ. उपेन्द्र मिश्रा एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि MEDICOGAMES–2025 का उद्देश्य स्वास्थ्य से जुड़े पेशेवरों को खेलों के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाना है, जिसमें यह आयोजन पूरी तरह सफल रहा।