परिषदीय विद्यालयों की जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मड़ियाहूं अव्वल, शाहगंज उप विजेता

0 minutes, 0 seconds Read

जौनपुर,

परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय 47वीं जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन बुधवार को बी.आर.पी. इंटर कॉलेज के मैदान में हर्षोल्लास के साथ हुआ। प्रतियोगिता में मड़ियाहूं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 234 अंक के साथ चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया, जबकि शाहगंज 141 अंक के साथ उप विजेता रहा।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय विधायक मड़ियाहूं डॉ. आर.के. पटेल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति तथा राष्ट्रीय महासचिव अपना दल पप्पू माली का बुके व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

प्रतियोगिता परिणाम

  • चैम्पियन: मड़ियाहूं – 234 अंक
  • उप विजेता: शाहगंज – 141 अंक
  • तृतीय: सदर – 82 अंक
  • चतुर्थ: बदलापुर – 71 अंक
  • पंचम: केराकत – 57 अंक
  • षष्ठम: मछलीशहर – 41 अंक

विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. आर.के. पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों से अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास विकसित होता है। खेल हार को सहजता से और जीत को विनम्रता से स्वीकार करना सिखाते हैं तथा युवा पीढ़ी में देश के लिए योगदान देने की भावना पैदा करते हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने सफल आयोजन की सराहना करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त आयोजन समिति को बधाई दी। समारोह में बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई।

अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी समितियों, शिक्षकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

संचालन: बीईओ रमेश चंद्र पटेल, नूपुर श्रीवास्तव, शैलेश चतुर्वेदी एवं राम दुलार यादव।

उपस्थित: पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी बसंत कुमार शुक्ल, डीसी विशाल उपाध्याय, डीसी एमडीएम अरुण मौर्य सहित शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *