राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के घर तेरहवीं में पहुंचे सीएम मोहन यादव

0 minutes, 0 seconds Read

दिवंगत पिता को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस

जौनपुर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीशचंद्र यादव के पैतृक गांव समसपुर पनियरिया पहुंचे। उन्होंने राज्यमंत्री के दिवंगत पिता स्वर्गीय सवधु यादव की तेरहवीं में शामिल होकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री निर्धारित समय से लगभग तीन घंटे विलंब से दोपहर 1:38 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधे राज्यमंत्री के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यमंत्री की माता रजपत्ती देवी सहित अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने दुख की इस घड़ी में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री करीब आधे घंटे तक परिजनों के बीच रहकर संवेदना व्यक्त करते रहे।

कार्यकर्ताओं से किया अभिवादन, पंडाल में जनप्रतिनिधियों से बातचीत

आवास से बाहर निकलने पर मुख्यमंत्री ने पुलिस बैरिकेडिंग के भीतर मौजूद कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इसके बाद वे पंडाल में पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बातचीत की। इस दौरान लोगों के आग्रह पर उन्होंने सेल्फी भी खिंचवाई।

प्रेस से बोले— महाकाल की धरती से बाबा विश्वनाथ की नगरी आया हूं

प्रेस से संक्षिप्त बातचीत में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि वे महाकाल की धरती से बाबा विश्वनाथ की नगरी में दर्शन-पूजन के बाद अपने मित्र राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि देने आए हैं। इसके बाद उन्होंने मीडिया के अन्य सवालों के जवाब नहीं दिए।

हेलीकॉप्टर से वाराणसी के लिए रवाना

मुख्यमंत्री फॉर्च्यूनर वाहन से सीधे हेलीपैड पहुंचे, जहां भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने उन्हें स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट किया। इसके बाद लगभग 2:15 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह, एसडीएम सदर, विधायक रमेश सिंह, विधायक रमेश मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, भाजपा नेता राजदेव यादव, जिला मंत्री राजीव सिंह दादा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सीएम के आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन हाईअलर्ट मोड पर रहा। कार्यक्रम स्थल से एक किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। खेतों, छतों और पेड़ों तक पर पुलिस की तैनाती रही। हेलीपैड स्थल पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

सीएम की सादगी ने जीता दिल

हेलीपैड पर भाजपा जिला मंत्री राजीव सिंह दादा ने जब मुख्यमंत्री से फोटो न हो पाने की बात कही, तो मुख्यमंत्री ने मुस्कराते हुए सेल्फी लेने की बात कही। दोनों ने साथ में सेल्फी ली। मुख्यमंत्री की सादगी और सहज व्यवहार की मौजूद लोगों ने सराहना की।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *