
जौनपुर जिले के महिला थाना परिसर में बुधवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब पति-पत्नी के विवाद की सुनवाई अचानक हंगामे में बदल गई। पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों की फुर्ती से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने आरोपी पति को वहीं से गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, मामला वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र निवासी राहुल गौड़ और उसकी पत्नी पूजा कश्यप का है। पूजा मूल रूप से जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव की रहने वाली हैं। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। बुधवार को दोनों पक्षों को महिला थाने बुलाकर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी की मौजूदगी में सुनवाई की जा रही थी।
सुनवाई के दौरान जब पूजा ने पति राहुल पर कुछ गंभीर आरोप लगाए, तभी राहुल आपा खो बैठा। उसने थाने परिसर में ही पत्नी पर झपटने की कोशिश की और गालियां देने लगा। महिला पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे काबू में कर लिया और हथकड़ी लगाकर हिरासत में ले लिया।
थाने में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया, लेकिन महिला थाना प्रभारी ने सूझबूझ से हालात संभाल लिए।
*महिला थाना प्रभारी श्यामा तिवारी ने कहा*
सुनवाई के दौरान राहुल ने पत्नी पर हमला करने का प्रयास किया। तत्काल उसे पकड़ लिया गया। उसके खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की गई है।
घटना के बाद थाने में मौजूद अन्य महिलाओं में भय और आक्रोश दोनों का माहौल देखा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।