डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने किया निर्वाचन कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

0 minutes, 1 second Read

जौनपुर,

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बुधवार को विकास खंड कार्यालय सिरकोनी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (S.I.R.) तथा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों में नाम सम्मिलित किए जाने की प्रक्रिया का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पंचायत निर्वाचक नामावली के फीडिंग कार्य की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी फीडिंग कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जाएं।

डॉ. दिनेश चंद्र ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण के कार्यों का विवरण लिया और निर्देश दिया कि सभी बीएलओ शत-प्रतिशत वितरण का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें तथा संबंधित आंकड़े ऐप पर समय से फीड करें।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित कार्मिकों से नामावली संशोधन, दावे-आपत्तियों के निस्तारण तथा आवश्यक अभिलेखों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े प्रत्येक कार्य में शुद्धता, पारदर्शिता और समयबद्धता का पालन अनिवार्य है।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल, एडीओ पंचायत, कर्मचारीगण तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *