संवैधानिक रूप से मजबूती आवश्यक: डा. केएन राय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न

0 minutes, 0 seconds Read

संवैधानिक रूप से मजबूती आवश्यक: डा. केएन राय
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न


जौनपुर। हम सांगठनिक रूप से तो मजबूत हैं लेकिन संवैधानिक रूप से भी मजबूती की आवश्यकता है। ऐसे में संगठन की बैठक, कार्यक्रम, विस्तारीकरण आदि लिखित रूप से होना चाहिये। उक्त बातें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी डा. केएन राय ने शनिवार को कही। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पत्रकार भवन में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई जहां प्रदेश संरक्षक श्री राय के अलावा मण्डल अध्यक्ष विन्देश्वरी सिंह भी मौजूद रहे। जनपद इकाई के संरक्षकगण राकेश श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव एवं रामजी जायसवाल की देख—रेख में हुई समीक्षा बैठक में मंचासीन अतिथियों सहित तहसील अध्यक्षों ने अपना विचार व्यक्त किया। साथ ही वर्तमान अध्यक्ष संजय अस्थाना के नेतृत्व में संगठन के विस्तारीकरण पर प्रकाश डाला।
इसी क्रम में मण्डल अध्यक्ष विन्देश्वरी सिंह ने जिला एवं तहसील कार्यकारिणी की समीक्षा करते हुये संतोष जाहिर किया। साथ ही उचित सुझाव दिया।
समीक्षा बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना एवं संचालन संगठन मंत्री प्रशान्त विक्रम सिंह ने किया। इसी क्रम में बृजराज चौरसिया, प्रमोद जायसवाल, संजय शुक्ला, रमाशंकर शुक्ल, श्याम सुंदर पाण्डेय, आशीष पांडेय, आशाराम यादव सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण मौर्या, विवेक श्रीवास्तव, देवेंद्र खरे, मेवा यादव, रोहित चौबे, गोरख सोनकर, जफर अहमद, कमलेश कुमार, गौरव उपाध्याय, जितेंद्र दूबे, सतीश उपाध्याय, बुद्धि प्रकाश तिवारी, संदीप यादव, अमित निषाद, तबरेज नियाजी, बख्तियार आलम, दानिश इकबाल सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *