
जौनपुर। जनपद के प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सालय सीतापुर आँख अस्पताल को मरीजों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। इन उपकरणों में अप्थाल्मिक चेयर यूनिट, ऑपरेटिंग टेबल, ई-टेस्टिंग चार्ट, ऑटोरेफ्रैक्टोमीटर विद केरेटोमीटर, ए-स्कैन मशीन तथा बाईपोलर कॉटरी मशीन शामिल हैं।
इन उपकरणों के माध्यम से अस्पताल में उपचार व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा, जिससे दूर-दराज़ के आर्थिक रूप से कमज़ोर मरीजों को भी बेहतर और सुलभ नेत्र चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी।
इस अवसर पर अस्पताल परिवार द्वारा आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर मजिस्ट्रेट एवं कोषाध्यक्ष — सीतापुर आँख अस्पताल — श्री इन्द्रनंदन सिंह, नेत्र सर्जन डॉ. अजय पाण्डेय एवं कार्यक्रम संयोजक अमित पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अस्पताल की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि सीतापुर आँख अस्पताल ने वर्षों से जौनपुर सहित आसपास के जनपदों में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। नए उपकरणों के जुड़ने से अब मरीजों को जांच और उपचार में अत्याधुनिक सुविधाएँ प्राप्त होंगी।