लखनऊ में जंगल छोड़ शहर में दाखिल हुआ तेंदुआ लोगों के लिए डर का कारण बन गया है। बंगला बाजार और सालेनगर तिराहा के पास बुधवार को तेंदुआ देखने की सूचना से इलाके में दहशत का माहौल है।
तीसरे दिन भी तलाश बेनतीजा
आशियाना इलाके में देखे गए तेंदुए की तलाश में वन विभाग की टीम लगातार तीसरे दिन सक्रिय रही, लेकिन न तो नए फुटप्रिंट मिले और न ही ट्रैप कैमरों में कोई मूवमेंट रिकॉर्ड हुई।
रात में फिर दिखा तेंदुआ
बुधवार रात करीब 9 बजे राहगीरों ने सालेनगर तिराहे के पास तेंदुआ देखने का दावा किया। उन्होंने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक कॉम्बिंग अभियान चलाया, लेकिन तेंदुआ नजर नहीं आया।
बड़ी टीम और ट्रैप कैमरे लगाए गए
तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने 15 लोगों की विशेष टीम बनाई है। इन्हें पांच-पांच लोगों के ग्रुप में बांटकर आठ-आठ घंटे की ड्यूटी पर लगाया गया है। इलाके में कई जगह ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं, लेकिन अब तक कोई नई तस्वीर या फुटप्रिंट नहीं मिला है।
सोशल मीडिया पर बढ़ रही अफवाहें
डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि वायरल फोटो की जांच की जा रही है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि तस्वीरें सालेनगर इलाके की ही हैं। कई इलाकों से तेंदुआ देखने के दावे सामने आ रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत और बढ़ गई है।
संस्थान परिसर में सतर्कता
भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान परिसर में हाल ही में तेंदुए के फुटमार्क मिलने के बाद से कर्मचारियों और वैज्ञानिकों को ग्रुप बनाकर ही फील्ड में जाने की हिदायत दी गई है। वन विभाग ने आसपास के लोगों को सतर्क रहने और बच्चों को अकेले बाहर न जाने की अपील की है।