लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर इन दिनों राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे और राजभर का हालचाल जाना। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना भी उनके साथ मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने ओमप्रकाश राजभर की तबीयत की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों को गोद में लेकर उनसे मुलाकात भी की।
कैसे बिगड़ी थी तबीयत
21 सितंबर को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद राजभर को पहले लोहिया अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उन्हें मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया। जांच में उन्हें माइनर स्ट्रोक आने की पुष्टि हुई। फिलहाल उनका इलाज मेदांता के न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ. अनूप कुमार ठक्कर और डॉ. राकेश मिश्रा की देखरेख में चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन बेहतर इलाज और नियमित निगरानी के लिए उन्हें फिलहाल अस्पताल में ही रखा जाएगा।
राजभर ने शेयर की जानकारी
ओमप्रकाश राजभर के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से सीएम योगी की मुलाकात की तस्वीरें साझा की गईं। पोस्ट में लिखा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने व्यक्तिगत रूप से आकर हालचाल जाना और स्वस्थ होने की मंगलकामनाएं दीं। राजभर ने इसे “आत्मीय और प्रेरणादायी क्षण” बताया।