भारत-पाकिस्तान मैच के 5 बड़े विवाद: अभिषेक-रऊफ़ भिड़ंत से फ़रहान के ‘गन सेलिब्रेशन’ तक

0 minutes, 4 seconds Read

दुबई: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 172 रन बनाए, जिसे भारत ने 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल किया।

हालांकि जीत के साथ-साथ यह मुकाबला मैदान के बाहर भी चर्चा में रहा। सोशल मीडिया पर पांच बड़े विवाद सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे।

फ़ख़र ज़मान का विवादित कैच

मुकाबला शुरू होने के सिर्फ 2.3 ओवर बाद ही पहला विवाद हो गया। हार्दिक पांड्या की गेंद पर फ़ख़र ज़मान ने शॉट खेला और विकेटकीपर संजू सैमसन ने लो कैच पकड़ा।

रीप्ले में गेंद जमीन के बेहद करीब लग रही थी। तीसरे अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने लंबे समय तक रीप्ले देखने के बाद कैच सही माना।

हालांकि ज़मान फैसले से खुश नहीं थे और मैदान पर नाराज़ नज़र आए। सोशल मीडिया पर भी इस फैसले पर बहस छिड़ गई।

फ़रहान का ‘गन सेलिब्रेशन

पाकिस्तानी बल्लेबाज़ साहिबज़ादा फ़रहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद बल्ले को बंदूक की तरह पकड़कर आसमान की ओर उठाया।

भारतीय प्रशंसकों को यह सेलिब्रेशन नागवार गुज़रा और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना हुई।

कई यूज़र्स ने बीसीसीआई से अपील की कि इस तरह के सेलिब्रेशन पर रोक लगाई जाए।

रऊफ़-अभिषेक के बीच नोकझोंक

भारतीय पारी के दौरान पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ और भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा के बीच तीखी बहस देखने को मिली।

अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 39 गेंदों में 74 रन ठोक डाले।

मैच के बाद अभिषेक ने कहा

बिना वजह वे हमें उकसा रहे थेमुझे पसंद नहीं आया और यही मेरी आक्रामक बल्लेबाज़ी का कारण बना।”

हारिस रऊफ़ के ‘6/0’ इशारे

मैच के बाद हारिस रऊफ़ की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वह ‘6’ और ‘0’ का इशारा कर रहे थे।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने तस्वीर शेयर कर लिखा

भारत 6/0 को कभी नहीं भूल पाएगा। दुनिया भी इसे याद रखेगी।”

भारतीय फैंस ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताते हुए सोशल मीडिया पर विरोध जताया

फिर सेनो हैंडशेकविवाद

यह लगातार दूसरा मैच था जब टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आग़ा ने हाथ नहीं मिलाया

मैच के बाद भी भारतीय टीम सीधे ड्रेसिंग रूम चली गई जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए खड़े रहे

पीसीबी ने इस पर आईसीसी से शिकायत की, लेकिन आईसीसी ने इसे गलतफहमी बताया

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *