उन्नाव में भड़का विवाद: ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर पर कार्रवाई के विरोध में बवाल, छह गिरफ्तार

0 minutes, 0 seconds Read

उन्नाव: कानपुर से शुरू हुआ ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद अब यूपी के कई जिलों तक फैल गया है। ताजा मामला उन्नाव का है, जहां रविवार रात को मुस्लिम समाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान कुछ युवकों ने विवादित नारेबाजी की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

पुलिस ने नारे लगाने वाले चार युवकों को हिरासत में लिया तो भीड़ भड़क उठी और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

कई थानों की फोर्स तैनात

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मनोहर नगर और शक्ति नगर में देर रात बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस की तैनाती के बावजूद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पथराव में छह लोग घायल हुए। मौके पर कई थानों की फोर्स और वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

छह उपद्रवी गिरफ्तार

एसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पथराव करने वाले छह युवकों को गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।

24 घंटे में दो बार जुलूस

जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में उन्नाव शहर और गंगाघाट नगर पालिका क्षेत्र में दो बार जुलूस निकाला गया। पुलिस की शुरुआती ढिलाई के चलते माहौल और बिगड़ गया। अब प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *