आसमान में दिखा रहस्यमयी नजारा, लोगों ने कहा– रॉकेट या उल्कापिंड?

0 minutes, 0 seconds Read

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा समेत कई शहरों में 19 सितंबर की देर रात आसमान में एक रहस्यमयी नजारा देखने को मिला। रात लगभग डेढ़ बजे अचानक आसमान में एक लंबी चमकदार लकीर दिखाई दी, जो कुछ ही क्षणों में ओझल हो गई। यह दृश्य रॉकेट या मिसाइल जैसा प्रतीत हो रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह रोशनी मात्र कुछ ही सेकंड तक दिखाई दी और धीरे-धीरे आंखों से गायब हो गई। खास बात यह रही कि इसके दौरान न तो कोई धमाका हुआ और न ही कोई आवाज सुनाई दी। हालांकि अचानक हुई इस घटना ने लोगों को हैरान और चिंतित जरूर कर दिया।

सोशल मीडिया पर चर्चा

इस अद्भुत नजारे को कई लोगों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स—X, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया।

कुछ यूजर्स ने इसे उल्कापिंड बताया। कई लोगों का दावा था कि यह कोई रॉकेट या मिसाइल हो सकता है।

वहीं कुछ ने आशंका जताई कि यह किसी वैज्ञानिक परीक्षण का नतीजा हो सकता है।

वैज्ञानिकों की राय

X पर कई यूजर्स ने लिखा कि यह दृश्य केवल नोएडा ही नहीं बल्कि हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में भी देखा गया। वहीं, तारामंडल से जुड़े कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि यह न तो उल्कापिंड था और न ही टूटता तारा। उनके अनुसार, यह संभवतः किसी सैटलाइट का मलबा था, जो पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते ही जलने लगा।

हालांकि, अभी तक किसी सरकारी एजेंसी या आधिकारिक वैज्ञानिक संगठन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। यही वजह है कि लोग अब भी इस रहस्यमयी रोशनी की असली वजह जानने को बेताब हैं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *