शिया समुदाय के लोगों ने इमाम ए जुमा के नेतृत्व में इंडिया टीवी द्वारा ख़ामेनाई पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी जौनपुर को दिया ज्ञापन

0 minutes, 0 seconds Read

जौनपुर की शिया आवाम ने आज एक संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जौनपुर डॉ दिनेश चंद्र को दिया! जिसमें पिछले दिनों आयतुल्ला सैयद अली ख़ामेनाई साहब पर कुछ न्यूज़ चैनलों जिसमें प्रमुखता से इंडिया टीवी द्वारा ग़लत एवं घटिया आपत्ति जनक टिप्पणी की गई थी कि वह ड्रग का सेवन करके पूरा दिन सोते रहते हैं! कहने से शिया क़ौम काफ़ी नाराज़ आक्रोशित है इसी कड़ी में आज इमाम ए जुमा महफूजुल हसन खान के नेतृत्व में आवाम ए जौनपुर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच करके संबोधित ज्ञापन दिया और बताया कि ऐसे आपत्तिजनक बयान से हमारी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा है


इस बात को जिलाधिकारी जौनपुर के समक्ष रखा और उन्होंने ज्ञापन को मेल के माध्यम से चैनल को अवगत करवाने की बात कही,और जल्द से जल्द उस वीडियो पोस्ट को डिलीट करवाने का आश्वासन दिया!
इस मौके पर इमाम ए जुमा महफूजुल हसन खान, तहसीन शाहिद,हसन जाहिद खान बाबू,शोएब ज़ैदी,नसीम ज़ैदी,पत्रकार आबिश इमाम सनी, सैयद ज़ाकिर,अनम हसन,एडवोकेट इमरान ज़ैदी,एडवोकेट यासिर इमाम,आदिल ज़ैदी काविश, शारिक खान,शर्की हसन,शोएब,क़ायम, विक्की सैयद मोहम्मद रज़ा,तालिब ज़ैदी, एडवोकेट राहिल खान,शाकिर ज़ैदी,सौरभ,अली हसन,अली प्रिंस,एबाद,शिया क़ौम के जिम्मेदार लोग मौजूद रहें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *