नई दिल्ली: पाकिस्तानी खिलाड़ी अक्सर अपनी बयानबाजी और बड़बोलेपन को लेकर चर्चा में बने रहते हैं कोई भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना करता है तो कोई भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए नजर आता है…. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दुनिया के किसी भी टीम के खिलाड़ियों से कोई मतलब नहीं होता है उनका ध्यान सिर्फ भारतीय खिलाड़ी पर ही होता है… कुछ दिन पहले पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की थी जिसके बाद पाकिस्तान में उनकी जमकर फजीहत हुई थी…. पाकिस्तान में अगर आप भारत की आलोचना करते हैं तो सभी पाकिस्तानी आपसे बेहद खुश होंगे लेकिन अगर आपने गलती से भारत की तारीफ कर दी तब तो आप की लंका लगना तय है…. इन दिनों सोशल मीडिया पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है….
सईद अनवर ने दिया विवादित बयान
वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पूर्व कप्तान सईद अनवर भारत के खिलाफ आम लोगों में नफरत फैला रहा है। उसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। ट्विटर पर @pakistan_untold हैंडल से पोस्ट किए गए एक वीडियो में सईद अनवर ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जहर उगला है…. सईद अनवर ने एक मजलिस में पीएम मोदी को शैतान तक कह दिया। उसने कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी बार अजान के लिए अपना भाषण रोकते हैं। आपके दिल में क्या है यह सभी को पता है… सईद अनवर के इस बयान के बाद भारत के लोगों में भारी गुस्सा है लोग सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सईद अनवर की जमकर आलोचना कर रहे हैं और भला बुरा कह रहे हैं…
गौरतलब हो कि पाकिस्तानी क्रिकेटर अक्सर अपने बड़बोलेपन और बदजुबानी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं…. कभी विराट कोहली को भला बुरा कहते हैं तो कभी मोहम्मद शमी को…. लेकिन इस समय पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं….दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि मैं क्यों न विराट कोहली की तारीफ करू, वह दिलों पर राज करते हैं। उन्होंने कहा कि कोहली के 40 शतक शानदार रन चेज करते हुए आए हैं। इसी बात को लेकर पाकिस्तानी फैंस शोएब अख्तर को जमकर ट्रोल करते हुए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं…
सईद अनवर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 1989 से 2003 तक रहा… इस दौरान अनवर ने 55 टेस्ट में 45.52 के औसत से 4052 रन बनाए। इसमें 11 शतक भी शामिल थे। सईद अनवर ने इसके अलावा 247 वनडे भी खेले… इसमें 39.21 के औसत से 8824 रन बनाए थे। इसमें 20 शतक भी शामिल थे। सईद अनवर का टेस्ट में उच्चतम स्कोर नाबाद 188 और वनडे में 194 रन था….सईद अनवर ने टेस्ट में 1996 से 2000 के बीच 7 मैच में पाकिस्तान टीम की कमान संभाली। इसमें से पाकिस्तान सिर्फ एक में जीत हासिल कर पाया। वहीं एकदिवसीय फॉर्मेट में उन्होंने 11 मैच में टीम की अगुआई की। इसमें पाकिस्तान को 5 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा था…