नई दिल्ली: बालीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान की फिल्म पठान 40 दिन बीत जाने के बाद भी सुर्खियों में है। फैंस का खुमार व उत्साह पठान मूवी को लेकर कम नहीं हो रहा है। फिल्म ने हिंदी सिनेमा की ब्लाकबस्टर मूवी बाहुबली 2 का रिकार्ड तोड़ दिया है। फिल्म ने 39 दिन भी 1.3 करोड़ का बिजनेस किया है और अभी आगे भी कुछ ऐसी ही संभावना बनती दिख रही है। माना जा रहा है कि फिल्म बाॅलीवुड की फिल्मों में सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म बन सकती है। इस बीच एक बड़ी खबर किंग खान को लेकर आई है। खबर ये है कि शाहरुख जब भी दिल्ली पहुंचते हैं तो अपनी एक पुरानी गर्लफ्रेड के चलते अपनी पत्नी यानी गौरी खान को डार्लिंग या जान नहीं बल्कि भाभी कहकर बुलात हैं। इस वजह ये है कि गर्लफ्रेंड की दहशत शाहरुख खान के उपर सवार हो जाती है। इसका दावा हम नहीं कर रहे हैं बल्कि ये खुद शाहरुख खान ने किया है।
किंग खान ने खोला ये बड़ा राज
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि क्या सच में शाहरुख खान की दिल्ली में कोई गर्लफ्रेंड रहती या नहीं। साथ ही ये भी बताएंगें कि अपनी पत्नी गौरी खान को दिल्ली पहुंचने पर भाभी क्यों कहते हैं। इससे पहले शाहरुख खान की गर्लफ्रेंड और गौरी खान को भाभी कहने की बात शुरु की जाए पठान के बारे में आए एक बड़े रिएक्शन को जान लेते हैं। दरअसल रविवार को शाहरुख खान की फिल्म पठान ने हिंदी वर्जन में बनी बाहुबली-2 का रिकार्ड तोड़ दिया है। बाहुबली 2 ने जहां हिंदी वर्जन में 509 करोड़ से कुछ ज्यादा का बिजनेस किया था वहीं पठान ने 511 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है। बाहुबली 2 को 500 करोड़ रुपए तक पहुंचे में 67 दिन लग गए जबकि पठान को इस स्टेज तक पहुंचने में सिर्फ 39 दिन लगे हैं। पठान की इस सफलता पर बाहुबली 2 के शोबू यारलगड्डा का बड़ा रिएक्शन सामने आया है। दरअसल शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बाहुबली 2 का रिकार्ड तोड़ा तो शोबू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि – बाहुबली 2 का रिकार्ड तोड़ने के लिए शाहरुख खान और सिद्धार्थ आंनद समेत पूरी टीम को बधाई।
रिकार्ड हमेशा टूटने के लिए बनते हैं और मुझे खुशी इस बात की है कि रिकार्ड शाहरुख खान सर ने तोड़ा है। हालांकि इस रिएक्शन पर यशराज फिल्म समेत तमाम मूवी एनालिस्टों ने अपने-अपने ढंग से रिएक्ट किया है लेकिन इस रिएक्शन से ज्यादा चर्चा सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के वायरल वीडियो को लेकर है जिसमें शाहरुख दिल्ली पहुंचने पर गौरी खान को भाभी कहकर बुलाने लगते हैं। दरसअल ये वीडियो कपिल शर्मा के एक शो का है और शाहरुख खान के फैंस क्लब की ओर से इंस्टा पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में कपिल शर्मा किंग खान से सवाल पूछते हैं कि – ‘‘ क्या आप भी लड़कियां देखते थे ? इस पर अभिनेता कहते हैं, हां, दिल्लीवालों का यह पैदा होते ही हक है।लेकिन मेरे साथ 1-2 चीजें ऐसी हो गईं, जिसके बाद मैंने थोड़ा कम कर दिया था’’।
‘गौरी खान’ को ‘भाभी’ कहते हैं शाहरूख
शाहरुख खान आगे बताते हैं कि – ‘‘मैं एक बार मैं ग्रीन पार्क में था। मैंने एक गर्लफ्रेंड बनाई थी, गर्लफ्रेंड क्या थी ऐसी थी, जैसे दिल्लीवाले बोल देते हैं ये मेरी गर्लफ्रेंड है। तो वो लड़की घूम रही थी और मैं जा रहा था तो कुछ लड़के थे, जिसे आप सभी शोहदे के तौर पर जानते ही होंगे। मैं जा रहा था तो एक ने मुझसे पूछा ये कौन है ? मैंने कहा मेरी गर्लफ्रेंड है। तो वो बोला गर्लफ्रेंड नहीं है तेरी, भाभी है। मैंने कहा नहीं नहीं वो मेरी गर्लफ्रेंड है। उसने कहा, अबे गर्लफ्रेंड नहीं भाभी है। मैंने फिर कहा मेरी गर्लफ्रेंड और उन्होंने गर्लफ्रेंड का फ्रेंड पूरा नहीं होने दिया और दो मारे कूट-कूटकर। एक के हाथ में कुल्हड़ था, मुझे वो देकर मारा। इसके बाद से जब मैं अपनी बीवी यानी गौरी खान के साथ भी दिल्ली में निकलता हूं तो बोलता ये मेरी भाभी है।’’ हालांकि शाहरुख खान ने वीडियो में अपनी गर्लफ्रेंड का नाम नहीं बताया है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है शाहरुख खान ही सही बता सकते हैं।