रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा टशन कम होने का नाम नहीं ले रहा है….यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के सामने पुतिन ने दो आपशन रखे थे…या तो झूक जाओ…या फिर तबाह, बर्बाद हो जाओ…..जेलेंस्की ने कहा हम लड़ेंगे और जीतेंगे…या फिर हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में अमर हो जाएंगे….जेलेंस्की ने लड़कर मरना बेहतर समझा…यूक्रेन के पास ना ही हाई टेक्नालाजी के हथियार है ना ही कोई बड़ी फौज है…13 दिनों से चल रहे युद्ध पर विराम लगने के संकेत दिखाई देने लगे है….जेलेंस्की के अड़ियल रवैए के आगे पुतिन झूकने को मजबूर हो गए है… यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पोलैंड भागने की अफवाहों को खारिज करते हुए राष्ट्रपति भवन में टहलते नजर आए हैं…. जेलेंस्की ने एक वीडियो पोस्ट करके कहा कि मैं राजधानी कीव में ही हूं और मैं किसी से नहीं डरता हूं….यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि वह किसी बंकर में नहीं छिपे हैं…राष्ट्रपति भवन में है…आगे कहा की मै अपने देश के लोगों को पीठ दिखाकर भागने वालों में से नहीं हूं…. यूक्रेन की जनता के साथ अत्याचार करने वाले हर व्यक्ति से बदला लेंगे…
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के 13 दिन हो गए हैं… दोनों देशों के बीच 24 फरवरी से ही लगातार युद्ध जारी हैं… हालांकि, दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने के लिए दूसरे देश भी तैयार हैं….लेकिन रूस अपनी शर्तों के साथ यूक्रेन को झूकाना चाहता है….लेकिन यहां हम किसी से कम नहीं वाला मामला है….रूस के सामने यूक्रेन बस इतना ही है मानो हाथी के सामने चींटी….लेकिन यूक्रेन की हिम्मत और जज्बे ने दुनियाभर के देशों को अपनी तरफ आकर्षित किया है…
यूक्रेन ने रूस के दो टॅाप कमांडर को मार गिराया…शायद यही कारण है की पुतिन युद्ध पर विराम लगाना चाहते है…इस युद्द से दोनों देशों को भारी नुकसान हुआ है…अगर युद्ध पर विराम लगता है तो यूक्रेन दुनियाभर के लिए एक नई इबारत लिखेगा….जिसे दुनियाभर के देश एक मिशाल के तौर पर याद रखेंगे…