समर्थकों को देख गदगद दिखाई दिए राममूर्ति बर्मा

0 minutes, 2 seconds Read

अंबेडकरनगर, दिनेश वर्मा , राजनीति में जन समर्थन का होना बहुत ही आवश्यक है । क्योंकि लोकतंत्र में जन समुदाय ही सब कुछ ही है । खासकर ग्राम पंचायत से लेकर  विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जनता की अहमियत कुछ और ही बढ़ जाती है । वर्तमान  समय में विधानसभा चुनाव होने से सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने  क्षेत्र वार  प्रचार करना प्रारंभ कर दिया है। राम मूर्ति वर्मा को विधानसभा टाण्डा से समाजवादी पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला वहीं दूसरी तरफ अपने समर्थकों के उत्साह को देखते हुए राममूर्ति वर्मा भी काफी गदगद दिखाई दिए । 

ग्राम पंचायत हिथूरी दाउदपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीलेश वर्मा ,राधेश्याम वर्मा वेद प्रकाश वर्मा, हौसला प्रसाद वर्मा, वीरेंद्र वर्मा , सप्पू वर्मा , आदि दर्जनभर समर्थकों ने उनके आवास ग्राम पंचायत दोहरीपुर  में जाकर मुलाकात किया। मुलाकात के दौरान राममूर्ति वर्मा उक्त लोगों से रूबरू होते हुए काफी गदगद दिखाई दिए । उक्त ग्रामीण भी अपने नेता से मिलकर अपने को गौरवान्वित महसूस किया । और चुनाव प्रचार में तेजी लाने का भरपूर सहयोग करने का आश्वासन भी दिया 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *