हमीरपुर बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित क्लिनिक में एसडीएम ने मारा छापा, छापेमारी के दौरान मिली दवाएं इंजेक्शन सहित अन्य चिकित्सा का समान, बिना डिग्री के चिकित्सक बना डॉक्टर कर रहा था मरीजो का इलाज, फर्जी लाइट कनेक्शन से बिजली चोरी कर चलते थे डॉक्टर क्लीनिक, भाजपा जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ के पद पर कार्यरत है डॉक्टर, चिकित्सा विभाग व बिजली विभाग के SDO हरिशचंद्र की सयुक्त टीम ने मौके पर मौजूद समान किया जब्त,
पूरा मामला हमीरपुर मुख्यालय के पोस्टमार्टम हाउस के पास का हैं, जहाँ फर्जी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रोहित शर्मा अपने निजी आवास में क्लीनिक खोल हड्डी रोग मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर कहे या भाजपा नेता को संयुक्त टीम ने छापेमारी कर पकड़ा, बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने फर्जी गोरखधंधे का इस्तेमाल करने के लिए भाजपा में अभी शामिल हुए थे डॉक्टर, भाजपा नेता की धाक जमा कर हड्डी रोग मरीजों का मुख्यालय स्थित जेल के पीछे पोस्टमार्टम हाउस के सामने अपने आवास में फर्जी इलाज का धंधा जमा हुए थे, जिसकी सूचना पाते ही संयुक्त टीम एसडीएम संजय मीणा, स्वास्थ्य विभाग एवं बिजली विभाग ने छापेमारी कर भाजपा नेता डॉक्टर रोहित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है,
जानकारी के अनुसार जब संयुक्त टीम ने छापा मारा तो वहां दो हड्डी रोग मरीज उपस्थित पाए गए जिन का इलाज भाजपा नेता डॉक्टर रोहित शर्मा फर्जी चिकित्सक बनकर इलाज कर रहे थे। छापेमारी में उनके आवास से कई प्रकार की दवाइयां,इंजेक्शन,शिरेंज व प्लास्टर बरामद हुए है। वही बिजली विभाग की टीम ने भाजपा नेता रोहित शर्मा पर आरोप लगाया है कि फर्जी बिजली कनेक्शन करवा कर बिजली उपयोग कर रहे थे।