चिकित्सीय सुविधा देने वाला मण्डलीय/ज़िला चिकित्सालय आज जल भराव से खुद बीमार की स्थिति में है। जिले में तीन सप्ताह से पूर्व हो रही बारिश से जहाँ ज़िला जल भराव से ग्रसित रहा वहीं मण्डलीय/ज़िला चिकित्सालय भी जल भराव का शिकार है, जहां पानी निकासी हेतु समुचित व्यवस्था ना होने व सेफ्टी टैंक टूट-फूट के चलते खुले रहने के कारण संक्रमित होने का खतरा बराबर बना हुआ है।
जल भराव के कारण बहुत से रोग होने की संभावना रहती है, जिससे लोग बीमार होते है। लेकिन जिस चिकित्सालय में लोग उपचार के लिए जाते है उसको खुद उपचार की आवश्यकता है। जहां अस्पताल 16 सितंबर से जल भराव से ग्रसित हो गया, ऐसे में अस्पताल के परिसर में गंदा पानी लंबे समय से निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण अस्पताल शिकार के जद में है, निकालना ही एक मात्र उपाय है। अस्पताल के एसआईसी का कहना है कि इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन इससे निजात के लिए नगर पालिका व सिचाई विभाग जिम्मेदार हैं।