आजमगढ़ जिले में अग्रसेन जयंती के अवसर पर महाराजा अग्रसेन की भव्य झांकी अग्रसेन चौराहे से निकलकर नगर के मुख्य मार्गो बड़ा देव शंकर जी का फुआरा चौक पुरानी कोतवाली होते हुए। अग्रसेन महाविद्यालय में पहुंच कर समाप्त हुआ इस मौके पर अग्रवाल समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष जुलूस में झांकी के साथ चल रहे थे जिसमें रथ पर एक से बढ़कर एक झांकियां सजाई गई थी। जिसमें ढोल ताशे के धुन पर थिरकते नजर आए वही झांकी व जुलूस दृष्टिगत रूट डायवर्जन के साथ ही नगर कोतवाल के के गुप्ता की देखरेख में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
वही पत्रकारों से हुई बातचीत में अग्रसेन इंटर कॉलेज के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया यह कार्यक्रम कई दिनों तक चलता रहेगा कल 8 अक्टूबर को अपराहन 3:00 बजे से अग्रसेन महिला महाविद्यालय में राम नाम लेखन प्रतियोगिता आलू से बने आइटमओ का प्रेजेंटेशन बच्चों के गेम ,देवी गीत डांडिया और 9 अक्टूबर दिन शनिवार को 3:00 बजे से चूड़ा से बने आइटमओ का प्रेजेंटेशन महाराजा अग्रसेन की रथ सिंहासन की मेकिंग व डेकोरेशन प्रतियोगिता कौन बनेगा अग्र रत्न प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी बच्चों के गेम देवी गीत डांडिया का कार्यक्रम किया जाएगा.