लखनऊ मोहनलालगंज से भाजपा सांसद एवं केंद्र सरकार के केन्द्र राज्य मंत्री कौशल किशोर लखनऊ स्थित दारुल सफा में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया कौशल किशोर ने बताया कि गत दिनों पार्टी द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा पूरी तरह से सफल रही है 19 अगस्त से मोहनलालगंज लोकसभा की पांचों विधानसभाओं में 2022 में पुनः उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने के लिए जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया
कौशल किशोर ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा में जन समर्थन व आशीर्वाद जनता दे रही है 2017 की तरह पुनः भाजपा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी
उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में वार्ता में बताया कि उत्तर प्रदेश मे 17. 3 लाख आवास मंजूर किया गया है और 14 लाख आवास चिन्हित करके निर्माण शुरू कर दिया गया है 8.75 लाख के जरुरतमंद को आवास आवंटित करा दिए गए हैं और देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी बेघर लोगों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध करा दिए जाएंगे
मंत्री कौशल किशोर ने नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान समाज को नशा मुक्त बनाने का आंदोलन जारी रखा है उनका कहना है कि आज नई पीढ़ी के 75 लाख युवाओं को अपने जीवन में नशा न करने का संकल्प दिलाने का कार्य इस आंदोलन के अंतर्गत किया जा चुका है और युवा हमारे देश की सेना में भर्ती होते थे लेकिन अब नशे की वजह से मात्र 5 % युवा ही पंजाब से सेना में भर्ती हो पा रहा है नशा हमारे देश के नौजवानों की शारीरिक क्षमता मानसिक सोच व प्रतिभा को नष्ट कर रहा है परिवार व देश की उन्नति में नशा सबसे बड़ा बाधक है