ऐतिहासिक गुरुद्वारे की ज़मीन पर भू माफियाओं की नज़र

0 minutes, 0 seconds Read

आज़मगढ़ गुरुद्वारे की ज़मीन पर भू माफियाओं की नज़र है जिसे हड़पने की चक्कर में बवाल कर रहे है।जनपद आजमगढ़ में अल्पसंख्यक के रूप में सिख है, जहां ऐतिहासिक गुरुद्वारे के पास है ज़मीन जिसको दबंग भू माफिया कब्जाना चाहते है। 550 साल पुराना यह गुरुद्वारा जो आज़मगढ़ के हनुमान गढ़ी के पास स्थित है। बताते है कि इस गुरुद्वारे पर गुरुनानक देव जी आये थे और इस गुरुद्वारे के कुएं में एक बालक गिरकर मर गया जिसको गुरुनानक जी ने अपने तप बल से जीवित कर दिया। इसलिए इस कुएं का महत्व ज्यादा है। आज ये कुआँ सूख गया है जिसको घेरने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन ने कार्य शुरू किया तो निगाह लगाए भू माफियाओं ने बवाल करना शुरू कर दिया। 

जत्थेदार का कहना है पिछले कई वर्षों से भू माफिया गुरुद्वारे की जमीन पर कब्जा किए हुए हैं और अब तो गुरुद्वारा परिसर में भी कब्जा करना चाहते हैं जिसको लेकर हम लोग परेशान हैं अगर यही हालत रही तो हम हम यहां से पलायन करने के लिए मजबूर होंगे। बवाल की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पुलिस पहुंच गई और SDM सदर ने उचित कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *