आजमगढ़ के गम्भीरपुर थाना के रानीपुर रजमो में 14 अगस्त से चल रहे धरने में पुलिस को असंवैधानिक घोषित कर दर्जनों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया जाने की कार्रवाई के बाद सपा के बाद बसपा का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को शाम लगभग 5 बजे पूर्व सांसद डॉ बलिराम के नेतृत्व में रानीपुर (पहिलेपुर) पहुंचा गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार के लोगों की समस्याओं को सुना और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा उसके उपरांत डॉक्टर बलिराम ने कहा की केंद्र व प्रदेश की जन विरोधी किसान विरोधी सरकार के इशारे पर गंभीरपुर थाना पुलिस ने जिस प्रकार का घिनौना कार्य किया है उसकी जितनी ही निंदा की जाए वह कम है।
भाजपा सरकार की केवल एक मनसा है दलितों शोषित व पिछड़ों को परेशान करना मैं शासन प्रशासन से यह मांग करता हूं दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो इस मौके पर मुख्य सेक्टर प्रभारी आजमगढ़ मंडल हरिश्चंद्र गौतम, विधानसभा दीदारगंज अध्यक्ष संतोष कुमार, पंकज कुमार, डॉक्टर हरिराम भास्कर ,बाबूराम यादव, रामजी सरोज, बुझारत सरोज समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।