उत्तर प्रदेश के कौशांबी में माध्यमिक शिक्षक संघ ने सरकार के खिलाफ जनपद मे धरना प्रदर्शन किया। धरने में जिले के कई माध्यमिक शिक्षकों ने भाग लिया। धरने में माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक संहिता के उल्लंघन का सवाल रखा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रभाकर द्विवेदी ने बताया कि शिक्षक संहिता के अनुसार साढ़े पांच घंटे अध्यापन कार्य चलना चाहिए। लेकिन शिक्षक विरोधी प्रदेश सरकार शिक्षको से 8 घंटे काम करवा रही है।
इस बाबत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा चायल मंझनपुर सिराथू में अलग-अलग जगहों में अध्यापकों ने किया धरना प्रदर्शन मंझनपुर मुख्यालय के डीआईओएस कार्यालय के पास चल रहा है धरना प्रदर्शन राज्य सरकार ने सुबह 8:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक स्कूल खोलने का निर्देश दिए थे अध्यापकों ने कहा 5:30 घंटा स्कूल में रहकर करवाएंगे पढ़ाई माध्यमिक शिक्षा संघ ने सरकार खिलाफ कौशांबी में किया धरना प्रदर्शन जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा