यूपी में कक्षा 6 से आज तक के विद्यालय आज से खुल गए हैं। हालांकि यह विद्यालय 23 अगस्त यानी कल से खुलने थे लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के चलते 1 दिन का सार्वजनिक अवकाश किया गया था और आज विद्यालय खुल गए हैं लेकिन छात्रों के नाम पर चंद छात्र ही आज विद्यालयों में दिखाई दिए। कोविड गाईडलाईन और शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के तहत विद्यालयों में सभी व्यवस्थाएं पूरी दिखी और अभिभावकों से सहमति पत्र के आधार पर छात्रों को विद्यालय पठन-पाठन कार्य हेतु बुलाया गया है।
बांदा में कक्षा 6 से 8 तक के सभी विद्यालयों में आज से छात्र छात्राओं ने आना शुरू कर दिया है, पढ़ाई भी शुरू हो गई है, हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई पहले भी जारी थी लेकिन ऑफलाइन पढ़ाई के लिए विद्यालय सुचारू रूप से संचालित हो गए हैं। सभी विद्यालयों में थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर और मास्क का इंतजाम किया गया है इसके साथ ही सभी विद्यालयों में साफ सफाई के साथ ही तो सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही छात्रों के बैठने का इंतजाम किया गया है। छात्रों के अभिभावकों से सहमति पत्र लिया जा रहा है और सहमति पत्र के आधार पर ही छात्रों को विधालय आकर पठन-पाठन की अनुमति दी गई है। हालांकि आज पहला दिन था और रक्षाबंधन के चलते बहुत से छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ शहर के बाहर से नहीं लौटे हैं जिसके चलते आज स्कूलों में छात्रों के नाम पर बेहद मामूली संख्या ही दिखाई दी है। अध्यापकों का कहना है कि सहमति पत्र लिए जा रहे हैं और विद्यालयों में छात्र पर्याप्त संख्या में आना शुरू कर देंगे जिनको कोविड और सरकार के दिशा निर्देशों के तहत ऑफलाइन अध्ययन कराया जाएगा।