प्रयागराज। टोकियो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने एवं महिला टीम के सराहनीय प्रदर्शन करने पर शगुन स्पोर्ट्स अकादमी की तरफ से बधाई दी गई। खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षुओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
करेली स्थित अकादमी में शुक्रवार को सभी प्रशिक्षुओं ने हाथों में हॉकी, बैनर और तिरंगा लेकर भारतीय टीम को बधाई दी।
अकादमी के प्रबंधक शाहिद कमाल खान ने कहा कि इस जीत से भारतीय हॉकी का स्वर्णिम दौर लौटेगा और हमारे हॉकी खिलाड़ियों को नई ऊर्जा मिलेगी। हॉकी कोच मोहम्मद जावेद ने कहा कि हॉकी के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने में ग्रास रूट से मेहनत करनी पड़ेगी। अकादमी के फिजिकल ट्रेनर मोहम्मद आरिफ का कहना है कि युवा खिलाड़ियों की फिटनेस पर खासा ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि भारतीय हॉकी खिलाड़ी टर्फ पर पूरी दम खम के साथ खेल सकें। इस मौके पर अफ़रोज़ आलम, अकील अहमद, मेराज अज़ीज़, पवन सिंह, दिलनवाज अहमद, इमरान अंसारी, निरंजन राय, अकरम अहमद आदि उपस्थित रहे।