नयी दिल्ली;दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. नरेश कुमार ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से राष्ट्रीय राजधानी में दवाइयों, ऑक्सीजन और इंजेक्शनों की कालाबाजारी पर रोक लगाने तथा ऐसे कृत्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
कुमार ने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में दिल्ली के मरीज़ों के लिए अतिरिक्त बेड मुहैया कराने , पिछले तीन वर्षों में सेवानिवृत हुए सरकारी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल कर्मियों की फिर से सेवाएं लेने तथा रिक्तियों पर भर्ती किये जाने की मांग की है।
उन्होंने दिल्ली में वैकल्पिक/अतिरिक्त शमशान घाट और क़ब्रिस्तान बनाए जाने और सभी एसडीएम को अपने इलाक़े में शमशानों और क़ब्रिस्तानों की निगरानी खुद करने के निर्देश देने की भी मांग की।
उन्होंने दिल्ली में मौजूद सभी मज़दूरों को सरकार द्वारा महामारी भत्ते के रूप में छः हज़ार रुपया दिए जाने की मांग ताकि उनके परिवार की रोज़ी – रोटी पर संकट ना आए।