उन्नाव में आपसी रंजिश में चली गोलियां, चाची-भतीजी घायल

0 minutes, 1 second Read

उन्नाव जनपद के फतेहपुर चौरासी पट्टी हमीद गांव में प्रधान प्रत्याशी के समर्थकों ने चुनावी खुन्नस में दूसरे प्रधान प्रत्याशी के पारिवारिक सदस्य के घर पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने घर के बाहर चबूतरे पर बैठी महिलाओं से गाली-गलौज कर तमंचों से फायरिंग शुरू कर दी। छर्रे लगने से चाची-भतीजी घायल हो गई। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए। घायल चाची-भतीजी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही मौके पर पुलिस ने तहरीर लेकर कारवाही शुरू कर दी है।

 बता दे कि उन्नाव जनपद के फतेहपुर चौरासी पट्टी हमीद गांव में प्रधान प्रत्याशी के समर्थक शकील अली के अनुसार उसके पारिवारिक मोहम्मद रफीक प्रधान प्रत्याशी थे। उनका वह समर्थन कर रहा था। प्रतिद्वंदी प्रत्याशी इदरीश के समर्थक इसी बात को लेकर उससे खुन्नस मानते थे। कल देर रात वह परिजनों के साथ खेत में थ्रेसरिंग कराने गया था। घर पर महिलाएं ही थी। इसी बीच इदरीश के समर्थक अपने बेटो के साथ उसके दरवाजे पहुंचा और चबूतरे पर बैठी घर की महिलाओं से गाली-गलौज करने लगा। उसके भाई सलीम की पत्नी ने विरोध किया तो तमंचों से हमलावर पिता-पुत्रों ने फायरिंग शुरू कर दी। उसकी 14 वर्षीय बेटी सैफिया अपनी चाची को बचाने दौड़ी तो हमलावरों ने उस पर फायर कर दिया। सीने और दाहिने पैर में छर्रे लगने से सौफिया भी वहीं गिर गई। घटना की जानकारी पर गांव पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर सीओ सफीपुर बीनू सिंह ने बताया कि कल रात बलवे की सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें पुलिस के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल लोगों को तत्काल उपचार हेतु पहुंचा दिया गया साथी मौके से 6 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है| मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *