उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बेतहाशा तरीके से बढ़ रहा है। सोमवार को प्रदेश में 33,574 नए मामले सामने आए और 249 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। हालांकि, इन सबके बीच एक राहत भरी खबर है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ और प्रयागराज में कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब कम हो रहा है।
सोमवार को लखनऊ में 4566 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले और 6035 स्वस्थ हुए। इस दौरान यहां 21 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। वहीं, प्रयागराज में सोमवार को 1113 कोरोना संक्रमितों के नए मामले सामने आए और 1357 लोग ठीक हुए।
यहां 11 लोगों की मौत हुई। लखनऊ में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद लखनऊ में 50627 और प्रयागराज में 15083 हो गई है।
बता दें कि राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के कुल 33574 नए मामले सामने आए जबकि 26719 लोग स्वस्थ हुए। इस दरम्यान 249 लोगों की मौत हुई। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 304199 हो गई है। राज्य में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 28 मौतें कानपुर नगर में हुई।