आईपीएल को छोड़कर भड़के विदेशी खिलाड़ी, लोग साँस लेने को है मजबूर और कंपनियां आईपीएल पर पैसा कर रही खर्च

0 minutes, 5 seconds Read

टाय को राजस्थान ने एक करोड़ रुपये में खरीदा था


भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय (Andrew Tye) ने IPL 2021 को बीच में छोड़ दिया. वे अपने घर ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए. उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि जब भारत में इतनी बड़ी स्वास्थ्य समस्या है तब फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर इतनी बड़ी रकम कैसे खर्च कर रहे हैं. टाय ने हालांकि कहा कि अगर लीग से कोविड-19 महामारी के कारण पीड़ित लोगों का तनाव कम हो रहा या उम्मीद की कोई किरण दिख रही तो इसे जारी रहना चाहिए. टाय ने कहा, ‘इसे भारतीय दृष्टिकोण से देखें, तो ये कंपनियां और फ्रेंचाइजी, सरकार ऐसे समय में आईपीएल पर इतने पैसे कैसे खर्च कर रही हैं, जब देश में लोगों को अस्पताल नहीं मिल पा रहा है.’

टाय ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘अगर खेल के जारी रहने से लोगों का तनाव दूर होता है या आशा की एक झलक दिखती है जैसे सुरंग के उस पार प्रकाश होता है.अगर ऐसा है तो मुझे लगता है कि इसे जारी रखना चाहिये. लेकिन मैं मानता हूं कि हर किसी का सोचने का एक तरीका नहीं है और मैं सभी के विचारों का सम्मान करता हूं.’ उन्होंने कहा कि आईपीएल में खिलाड़ी सुरक्षित है लेकिन उनके मन में यह सवाल रहता है कि वह कब तब सुरक्षित रहेंगे. इस 34 साल के खिलाड़ी ने भारत में कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण अपने देश में प्रवेश बंद होने की आशंका से आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया.

टाय ने कहा कि उनके गृहनगर पर्थ में भारत से जाने वालों के क्वारंटीन के बढ़ते मामलों के कारण उन्होंने यह फैसला लिया. टाय ने रॉयल्स के लिए अभी तक एक भी मैच नहीं खेला था और उन्हें एक करोड़ रुपये में खरीदा गया था. टाय ने सोमवार को दोहा से ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘इसके कई कारण है लेकिन मुख्य कारण यह है कि पर्थ में भारत से लौटने वाले लोगों के होटलों में क्वारंटीन के मामले बढ़ गए हैं. पर्थ सरकार पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने वालों की संख्या में कटौती करने की कोशिश में है.’

उन्होंने कहा कि बबल में रहने की थकान भी एक कारण है. उन्होंने कहा, ‘मैंने सोचा कि देश में प्रवेश नहीं मिले, उससे पहले ही रवाना हो जाऊं. बबल में लंबा समय बिताना काफी थकाऊ है. अगस्त से अब तक मैं सिर्फ 11 दिन बबल से बाहर रहा हूं और अब घर जाना चाहता हूं.’ टाय के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के केन रिचर्डसन और एडम जंपा ने भी ‘व्यक्तिगत कारणों’ से आईपीएल से हटने का फैसला किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *