प्रियंका गाँधी ने योगी सरकार के दावों की खोली पोल
योगी ने मुश्किल घड़ी में लोगों से बोला झूठ
लखनऊ;आक्सीजन के भरपूर भंडारण के उत्तर प्रदेश सरकार के दावे का मखौल उड़ाते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जनता से झूठ बोलने की क्या सजा होनी चाहिये।
प्रियंका वाड्रा ने रविवार को ट्वीट किया “ इस संकट के समय जनता से झूठ बोलने की सजा क्या होनी चाहिए। जरा खुद को उन मरीजों की जगह रखकर देखिए जिनको कहा जाता है ऑक्सीजन की कमी की वजह से दाखिला नहीं मिलेगा। ऑक्सीजन कम है मरीज ले जाओ। संवेदनहीन सरकार ही ऐसा वक्तव्य देगी।”
उन्होने ट्वीट के साथ मुख्यमंत्री के आक्सीजन को लेकर दिये गये व्यक्तव्य के अलावा आक्सीजन संकट को लेकर अस्पतालों में मची मारामारी संबधित खबरों की कटिंग भी पोस्ट की है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में आक्सीजन और जीवन रक्षक रेमेडेसीविर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है और अस्पतालों को कोविड मरीजों को तत्काल भर्ती करना चाहिये। राज्य सरकार ने आक्सीजन की आपूर्ति के लिये हवाई सेवा की भी मदद ली है।