हमीरपुर; त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के चुनाव प्रचार थम चुका है । प्रचार थमने के पहले प्रत्याशियों ने जोर लगाकर लोगो से मतदान करने की अपील की।इस दौरान कई प्रत्याशी हाथ मे सेनेटाइजर और मास्क लिये दिखे।
हाथ मे सेनेटाइजर और मास्क लिए ये कोई सरकारी व्यक्ति नही बल्कि प्रधान पद के उम्मीदवार है। जो लोगो के बीच सेनेटाइजर और मास्क लेकर जा रहे है। पहले गांव के लोगो का हाथ सैनेटाइज करवाते है फिर मुंह मे मास्क लगवाते है उसके बाद अपने प्रचार के पम्पलेट पकड़ाते है। कुल मिलाकर कोविड नियमो का पालन कर रहे है, जो कि गांव वालों को भी खूब पसंद आ रहा है।चुनाव प्रचार थमने के पहले प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में मतदान के लिए लोगो को लुभाते नजर आए। इसी बीच झलोखर गांव से प्रधान पद की प्रत्याशी गायत्री शिवहरे चुनाव प्रचार करती दिखी जो पूरे कोविड नियमो का पालन कर रही थी। साथ ही गांव वालों से कोरोना काल मे सावधानी बरतने की अपील भी कर रही थी।हालांकि गांव वालो के हाथ सैनेटाइज करने से कोरोना कितना दूर रहेगा और जीत कितनी पक्की होगी ये तो चुनाव के बाद निकलने वाला परिणाम बताएगा।फिलहाल इस तरह से चुनाव प्रचार करने से लोगो मे राहत की बात जरूर है।
रिपोर्ट – अमित नामदेव