हमीरपुर; जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जो कल 26 अप्रैल को होंना है जिनके लिए जिले भर में वाहनों को अधिग्रहित किया गया है आज जब पोलिंग पार्टियां रवाना हुई तो वाहन चालकों ने विरोध जताते हुए सुमेरपुर हाइवे 34 में जाम लगा दिया उनका आरोप है कि निर्वाचन के लोगो ने उनके खाने का 2 दिन से कोई इंतजाम नही किया है उनको भूखे रहकर काम मे जाना पड़ रहा है,पुलिस के समझाने के बाद मामला शान्त हो सका।
मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी का है जंहा चुनाव ड्यूटी में जाने वाले कार्मिको के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की गई थी। लेकिन ड्राइवरो को 2 दिन से खाना नही मिल रहा था जिससे कार्मिको को ले जाने से पहले गाड़ियों के ड्राइवरो ने हंगामा शुरू कर दिया और मंडी से बाहर निकलकर एन एच 34 में जाम लगा दिया। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ड्राइवरो को समझाकर जाम खुलवा दिया है। लेकिन ड्राइवरो में खाना न मिलने से रोष व्याप्त है
रिपोर्ट – अमित नामदेव