हरे पेड़ों को काटकर लकड़ियां डंप कर रहे माफिया

0 minutes, 0 seconds Read

कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के पल्हाना गांव में रातो रात नीम का पेड़ व्यापारी ने काटकर इकट्ठा रखा है और रात में नीम की सारी लकड़ियां आरा मशीनों पर पहुंच जाएगी और इसकी शिकायत वन विभाग रेंजर भारत पांडेय से किया तो उन्होंने कहां कि जिसका पेड़ है वही काट कर रखा है जिसका पेड़ है उसने खुद बताया है कि हम व्यापारी के हाथ नीम का पेड़ तीनों बेच दिए थे और हम लोगों से कोई मतलब नहीं है व्यापारी काटकर लकड़ी सब रखा है

इसको रात में अपना उठा ले जाएगा जिनका पेड़ है यह उनका बयान है लकड़ी माफिया को छूट वन विभाग रेंजर भारत पांडेय इसी तरीके से देते रहेंगे तो एक भी पेड़ इन लोगों से नहीं बच पाएगा जनता का अनुरोध है की इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो और मुकदमा दर्ज हो वन विभाग रेंजर फॉरेस्ट पांडेय इन्हीं लोगों के छत्रछाया में रात और दिन ने पेड़ कट रहा हैरि

फैज़ अली मंझनपुर कौशांबी 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *