पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में रहा उत्साह
कोरोना गाइड लाइन का हुआ पालन
आज़मगढ़; पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान के लिए उत्साह के साथ मतदान स्थल पर ग्रामीण पहुंचे ,आज गांव की सरकार को चूनेंगे के लिए पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की कतार लग गई। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये, मतदान केंद्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराया गया। जनपद आजमगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले के 22 ब्लॉकों में ग्राम प्रधान के 1858, बीडीसी सदस्य के 2104, जिला पंचायत सदस्य के 84, ग्राम पंचायत सदस्य 22 हजार 820 पदों के लिए कुल 26 हजार 866 पदों के लिए चुनाव होने है। जिला के आला अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव हो रहा है, कोविड-19 के अनुपालन में लोगों से अपील किया की मतदान देने के बाद लोग अपने घर को जायें।