भारत में कोरोना केस रोज़ में भयंकर बढ़ोतरी,कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 2.61 लाख नये मामले

0 minutes, 0 seconds Read

देश में कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 2.61 लाख नये मामले


24 घंटे में 1501 और लोगों की हुई  मौत 

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेता जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस वायरस से संक्रमित 2.61 लाख से अधिक नये मामले सामने आए और 1501 और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत हो गयी।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,61,500 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 47 लाख 88 हजार 109 हो गयी है। वहीं इस दाैरान रिकाॅर्ड 1,38,426 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,28,09,643 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 18 लाख को पार कर 18,01,316 हो गये हैं। इसी अवधि में 1501 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,77,150 हो गयी है।देश में रिकवरी दर घटकर 86.62 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 12.18 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.20 फीसदी रह गयी है।पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है और यहां 19,383 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं।महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 9921 बढ़कर 6,49,563 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 56,783 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 30,61,174 तक पहुंच गयी है जबकि 419 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 59,970 हो गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *