बढ़ते कोरोना को देखते हुए लॉक डाउन का अहम फैसला
यूपी में हर रविवार को कंपलीट लॉकडाउन लगाया गया है.
लखनऊ.;उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू है. महामारी के कारण स्थिति भयानक है. संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यूपी में हर रविवार को कंपलीट लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे. केवल स्वच्छता संबंधी और आपातकालीन सेवाएं ही संचालित होंगी. साप्ताहिक बंदी के दौरान चिकित्सा व स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सेवाएं एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रहेगी. इसके अलावा पंचायत चुनाव के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी का कार्य संचालित होता रहेगा.यूपी सरकार ने बताया कि मास्क नहीं पहनने पर पहली बार एक हजार का जुर्माना लिया जाएगा. सीएम ने निर्देश दिया कि दोबारा बिना मास्क पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लिया जा सकता है.सीएम योगी ने सैनिटाइजेशन, स्वच्छता एवं फॉगिंग का विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि इस अभियान के सुचारु संचालन के लिए 15 मई, 2021 तक हर रविवार शहरी और ग्रामीण इलाकों में बाजार, हाट, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय बंद रहेंगे. साथ ही मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम भी बंद रहेंगे.साप्ताहिक बंदी के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सेवाएं एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति यथावत जारी रहेगी. त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी का कार्य निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार संचालित होता रहेगा. किराना की दुकाने भी खुली रहेंगी. रेस्टोरेंट खुले रहेंगे, लेकिन केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी.
इसी कड़ी में अंबेडकर नगर टांडा में दिखा करोना कर्फ्यू का असर जहां रमजान के महीने में चहल पहल हुआ करती थी वहां इस वक्त सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है जहां एक तरफ महामारी को मद्दे नजर रखते हुए सरकार ने 35 घंटे का लॉकडाउन ऐलान किया है वही टांडा नगर क्षेत्र में इसका भरपूर समर्थन दिखा आइए देखते हैं हमारे रिपोर्टर के साथ