सिसोदिया बने कोरोना प्रबंधन के नोडल मंत्री
कोरोना के 16,699 नये मामले आये सामने
नयी दिल्ली ; दिल्ली सरकार ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अहम जिम्मेदारी देते हुए राजधानी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कोविड-19 प्रबंधन का नोडल मंत्री नियुक्त किया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके मुताबिक सिसाेदिया अब राजधानी में कोविड-19 प्रबंधन के लिए नोडल मंत्री के रूप में कार्य करेंगे और अगले आदेश तक अंतर मंत्रालयी समन्वय की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
राजधानी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच गुरुवार को कोरोना के 16,699 नये मामले सामने आये थे और इस महामारी के कारण 112 और लोगों की मौत हुई थी।