आजमगढ़ शहर में निकाली गई रैली
पंपलेट वितरित कर लोगों को किया गया जागरुक
फायर ब्रिगेड की तरफ से अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज आजमगढ़ शहर में एक रैली निकाली गई। रैली अग्निशमन विभाग के वाहनों के साथ ही जवान मौजूद रहे जो लोगों को पंपलेट वितरित कर जागरुक कर रहे थे।आजमगढ़ शहर के ब्रह्म स्थान स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय पर 1 दिन पूर्व ही पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शहीद दिवस का आयोजन किया गया था और 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत एसपी की तरफ से की गई थी इसी क्रम में आज अग्निशमन विभाग की तरफ से शहर के ब्रह्मस्थान से रैली निकालकर पहाड़पुर, कोतवाली, रैदोपुर, सिधारी, कलेक्ट्रेट होते हुए वापस अग्निशमन कार्यालय पर समाप्त हुई। जिला फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि रैली में शामिल जवानों ने लोगों को बताया कि सावधानी के रूप में क्या करें और क्या ना करें। आग को लेकर जागरूकता जरूरी है क्योंकि लापरवाही से ही आग लगती है। छोटी सी लापरवाही से लगी आग से होने वाली क्षति को जागरूकता से ही कम किया जा सकता है। इसी क्रम में आजमगढ़ के कई इलाकों में अलग-अलग इलाकों में लगी आग की सूचना मिलने बाद वाहनों को रवाना भी किया गया। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने कहा कि आगे भी तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करके लोगों को अग्नि से सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा और जागरूक किया जाएगा।