महाराष्ट्र में छह लाख कोरोना के एक्टिव केस, दहशत बरक़रार

0 minutes, 1 second Read

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, सक्रिय मामले छह लाख के पार


 278 और मरीजों की  हुयी मौत 

मुंबई;देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 58 हजार से अधिक नये मामले सामने आये तथा 278 और मरीजों की मौत हुयी जबकि चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामले 6.12 लाख के पार पहुंच गये हैं।

राज्य में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गयी है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 19,028 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या बुधवार को बढ़ कर 6,12,070 तक पहुंच गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है।

राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 58,952 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35,78,160 पहुंच गयी है। इससे पहले मंगलवार को 60,212 मामले, सोमवार काे 51,751 मामले, रविवार को 63,294 मामले तथा शनिवार को 55,411 नये मामले सामने आये थे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 39,624 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 29 लाख के पार 29,05,721 हो गयी है तथा सबसे अधिक 278 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 58,804 तक पहुंच गया। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 81.20 फीसदी पर पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद कुल मामलों, सक्रिय मामलों, कुल स्वस्थ होने वालों और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।

महाराष्ट्र में छह लाख कोरोना के एक्टिव केस, दहशत बरक़रार

0 minutes, 1 second Read

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, सक्रिय मामले छह लाख के पार


 278 और मरीजों की  हुयी मौत 

मुंबई;देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 58 हजार से अधिक नये मामले सामने आये तथा 278 और मरीजों की मौत हुयी जबकि चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामले 6.12 लाख के पार पहुंच गये हैं।

राज्य में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गयी है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 19,028 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या बुधवार को बढ़ कर 6,12,070 तक पहुंच गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है।

राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 58,952 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35,78,160 पहुंच गयी है। इससे पहले मंगलवार को 60,212 मामले, सोमवार काे 51,751 मामले, रविवार को 63,294 मामले तथा शनिवार को 55,411 नये मामले सामने आये थे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 39,624 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 29 लाख के पार 29,05,721 हो गयी है तथा सबसे अधिक 278 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 58,804 तक पहुंच गया। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 81.20 फीसदी पर पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद कुल मामलों, सक्रिय मामलों, कुल स्वस्थ होने वालों और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *