विभिन्न त्याेहारों पर कोविंद ने देशवासियों को दी बधाई
नयी दिल्ली;राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चैत्र शुक्लादि, उगादी, वैशाखी सहित विभिन्न त्योहारों पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
कोविंद ने मंगलवार को ट्वीट के जरिये दिये बधाई संदेश में कहा, “चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह, सजिबु चीरोबा, विशु और वैशाखी पर सभी देशवासियों को बधाई।”
उन्होंने आगे लिखा कि देश के अलग-अलग भागों में विभिन्न तरीकों से मनाए जाने वाले ये त्योहार विविधता में एकता के प्रतीक हैं। ये त्योहार सभी के जीवन में खुशहाली, शांति और समृद्धि लाने वाले हों।
सुरेश, संतोष
वार्ता
Greetings to fellow citizens on Chaitra Sukladi, Ugadi, Gudi Padwa, Cheti Chand, Navreh, Sajibu Cheiraoba, Vishu & Vaisakhi. These festivals, celebrated in different ways across India, symbolise unity in diversity. May these festivals bring good health, peace & prosperity to all.
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 13, 2021