दिल्ली में कोरोना के 13,500 नए मामले
संक्रमितों की कुल संख्या 7.50 लाख के पार
नयी दिल्ली ; राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 13,500 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 7.50 लाख के पार हो गयी।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को संवाददाताओं को संबोधित कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित 13,500 नए मामले दर्ज किए गए है। जिनमें से अधिकतर युवा संक्रमित हैं। केजरीवाल ने कहा राजधानी में कोरोना संक्रमण से अभी तक 7,50,188 लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि 10 से 15 दिनों के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की चपेट में आने वाले नये लोगों में 65 प्रतिशत लोग 45 साल से कम उम्र के हैं।