मंदिरों में नहीं देखने को मिली भक्तों की भीड़
दुर्गा पंडालो पर नहीं रखी गई माता रानी की प्रतिमा
हमीरपुर;फिर से कोरोना ने पसारे पैर, मंदिरों में नहीं देखने को मिली भक्तों की भीड़ , तेजी से बढ़ते कोरोना को देखते हुए कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सभी दुर्गा पंडालों में पसरा सन्नाटा, दुर्गा पंडालो पर नहीं रखी गई माता रानी की प्रतिमा।
हमीरपुर के प्रमुख मन्दिरों में भी कम दिखाई दी भक्तों की भीड़। वही अधिकतर भक्तो ने नही लगाए मास्क। नगर के कुछ मंदिरों में कम भीड़ देखने को मिली। मन्दिरो में बाहर से ही पूजा करते देखे जा सकते है भक्त। प्रसाशन ने मंदिर के पुजारियों को कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा अर्चना कराने के दिये निर्देश। नगर के प्रमुख मंदिर चौरा देवी मंदिर में अधिक भीड़ हर बार की तरह दिखाई दी। मन्दिर परिसर में जगह जगह कोविड के नियमो के पालन करने के लिए पोस्टर लगाए गए। मंदिर पर भक्तों का ताता सुबह से लगना शुरू हो गया था, कोविड-19 गाइडलाइन की वजह से मंदिर प्रांगण के द्वार को बंद रखा गया, जिससे श्रद्धालुओं को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा, बाहर से ही भक्तजनों ने जल अर्पण एवं पुष्प अर्पित किए।, मंदिर प्रांगण में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए पांच पांच लोगों को ही जाने की अनुमति प्रकाशन ने दी है।आस्था के आगे कोविड 19 का भय भक्तो में नही दिखाई दिया।