मुख़्तार अंसारी के यूपी वेलकम की तैयारी पूरी
सोशल मीडिया पर अफवाहों का भंडार
गाजीपुर ;बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के पंजाब के रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश के बांदा जेल इस सड़क यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्टों की बाढ़ सी आ गई है। खास बात यह कि इसमें विकास दुबे की भी चर्चा खूब हो रही है। वही विकास दुबे एनकाउंटर प्रकरण के दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा गूगल मैप से लाइव वीडियो देखने संबंधित बयान भी काफी चर्चा में आ गया है।बाहुबली विधायक मुख्तार के पंजाब के रोपड़ से लेकर बांदा तक 880 किलोमीटर सड़क यात्रा को लेकर मुख्तार के बाद साथ ही सबसे अधिक चर्चा में विकास दुबे का नाम आने लगा है। लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखना शुरू कर दिया कि कहीं विकास दुबे की उज्जैन सेेेे कानपुर यात्रा की तरह मुख्तार की गाड़ी भी न पलट जाए। इसको लेकर लोग अपने अपने तरीके से सोशल मीडिया पर ढेर सारे पोस्ट कर रहे हैं। जिसमें लोग गाड़ी पलटने की चर्चा करते नजर आ रहे हैं। तमाम लोगों ने लिखा है कि लगभग डेढ़ सौ की संख्या में पुलिस जवान अधिकारी व दिग्गजों की टीम के बीच गाड़ी पलटने के बावजूद मुख्तार अंसारी भागने की हिमाकत कतई नहीं करेंगे।गौरतलब हो कि विकास दुबे मुठभेड़ प्रकरण के दौरान अखिलेश यादव द्वारा यह बयान दिया गया था कि यदि सरकार चाहे तो गूगल मैप पर जाकर लाइव वीडियो के माध्यम से उक्त मुठभेड़ की पूरी घटना देख कर न्याय कर सकती है। उनका यह बयान काफी ट्रोल हुआ था। जिसको लेकर पुनः सोशल मीडिया पर यह पोस्ट दिखने लगा है कि चिंता की कोई बात नहीं। “भाईजान” की यात्रा के दौरान अखिलेश यादव गूगल मैप के जरिए लाइव वीडियो के माध्यम से पूरी यात्रा पर नजर रखे रहेंगे।