त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने जारी की नई गाइडलाइन

0 minutes, 0 seconds Read

 


आजमगढ़; बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए जिलाधिकारी ने एक नई गाइडलाइन जारी की है। जिसमें 5 से अधिक लोग त्रिस्तरीय चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे और न ही कोई दावत करेंगे। गांव में जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई टीमें पैनी नजर बनाई हुई है और 5 से अधिक लोग अगर पाए जाते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि आजमगढ़ जिले में तेजी से कोरोना का संकट बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने अपने मातहतों के साथ एक बैठक की और सख्त निर्देश है कि त्रिस्तरीय चुनाव में कोई भी प्रत्याशी अपने साथ 5 से अधिक लोगों को लेकर प्रचार नहीं करेगा साथ ही वह किसी प्रकार की दावत या पार्टी भी नहीं करेगा। अगर वह ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोविड-19 को देखते हुए सख्त निर्देश जारी किये गये हैं। गांव में उनकी टीमें पैनी नजर बनाए हुए है।अगर कोई भी 5 से अधिक लोग प्रचार कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, साथ ही अगर कोई दावत या पार्टी करता है तो उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि 2 दिनों में अब तक 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और आगे भी ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *