दक्षिण की सुपरहिट फिल्म मास्टर के रीमेक में मास्टर गिरी करते नज़र आएंगे सलमान ख़ान

0 minutes, 2 seconds Read

 

मास्‍टर के हिंदी रीमेक में काम करेंगे सलमान खान


मास्टर में दिखेगा भाईजान का नया अंदाज़ 


साउथ की सुपरहिट फिल्म है मास्टर 


मुंबई; बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान दक्षिण भारतीय सुपरहिट फिल्म मास्टर के हिंदी रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं।बॉलीवुड में चर्चा है कि सलमान खान, दक्षिण भारतीय फिल्‍म ‘मास्‍टर’ के हिंदी रीमेक में लीड रोल निभा सकते हैं। फिल्‍म में विजय ने मुख्‍य भूमिका निभायी थी। बताया जा रहा है कि फिल्म निर्माता मुराद खेतानी रीमेक को लेकर काफी समय से सलमान खान के संपर्क में हैं।सलमान को भी ‘मास्‍टर’ के हिंदी रीमेक का कॉन्‍सेप्‍ट समझ आया है। हालांकि, उन्‍होंने एक शर्त यह रख दी है कि फिल्‍म को बॉलीवुड के दर्शकों के लिहाज से बनाया जाए। वह ऑरिजनल फिल्‍म की स्‍क्रिप्‍ट में बदलाव चाहते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *