श्रीलंका और वेस्टरडीज़ के बीच दूसरा मैच भी हुआ ड्रॉ

0 minutes, 0 seconds Read


श्रीलंका ने विंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी ड्रा खेला

सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के बेहतरीन 75 रन और ओशादो फर्नांडो के शानदार नाबाद 66 रन की बदौलत श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच शनिवार को पांचवें और अंतिम दिन ड्रा करा लिया। दो मैचों की यह सीरीज हार जीत के फैसले के बिना ड्रा समाप्त हुई।

वेस्ट इंडीज ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 280 रन पर घोषित कर श्रीलंका के सामने 377 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा लेकिन श्रीलंका ने 79 ओवर में दो विकेट पर 192 रन बनाकर मैच ड्रा करा लिया। करुणारत्ने ने अपने जोड़ीदार लाहिरू तिरिमाने के साथ ओपनिंग साझेदारी में 101 रन जोड़े। उन्होंने फिर फर्नांडो के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े जबकि फर्नांडो ने दिनेश चांडीमल के साथ तीसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 47 रन जोड़कर मैच ड्रा करा दिया। करुणारत्ने ने 176 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके लगाए। तिरिमाने ने 114 गेंदों में पांच चौके और फर्नांडो ने 119 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और चांडीमल ने 66 गेंदों पर नाबाद 10 रन में एक चौका लगाया।

तिरिमाने को अलजारी जोसफ ने रहकीम कॉर्नवाल के हाथों कैच कराया जबकि काइल मायर्स ने करुणारत्ने को पगबाधा किया। विंडीज के गेंदबाजों को इनके अलावा कोई और विकेट नहीं मिला। वेस्ट इंडीज के लिए दोनों पारियों में 126 और 85 रन बनाने वाले ओपनर एवं कप्तान क्रैग ब्रेथवेट को प्लेयर ऑफ द मैच और श्रीलंका के गेंदबाज सुरंगा लकमल को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

वेस्ट इंडीज: 354 और चार विकेट 280 रन पारी घोषित

श्रीलंका: 258 और दो विकेट पर 193

श्रीलंका और वेस्टरडीज़ के बीच दूसरा मैच भी हुआ ड्रॉ

0 minutes, 0 seconds Read


श्रीलंका ने विंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी ड्रा खेला

सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के बेहतरीन 75 रन और ओशादो फर्नांडो के शानदार नाबाद 66 रन की बदौलत श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच शनिवार को पांचवें और अंतिम दिन ड्रा करा लिया। दो मैचों की यह सीरीज हार जीत के फैसले के बिना ड्रा समाप्त हुई।

वेस्ट इंडीज ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 280 रन पर घोषित कर श्रीलंका के सामने 377 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा लेकिन श्रीलंका ने 79 ओवर में दो विकेट पर 192 रन बनाकर मैच ड्रा करा लिया। करुणारत्ने ने अपने जोड़ीदार लाहिरू तिरिमाने के साथ ओपनिंग साझेदारी में 101 रन जोड़े। उन्होंने फिर फर्नांडो के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े जबकि फर्नांडो ने दिनेश चांडीमल के साथ तीसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 47 रन जोड़कर मैच ड्रा करा दिया। करुणारत्ने ने 176 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके लगाए। तिरिमाने ने 114 गेंदों में पांच चौके और फर्नांडो ने 119 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और चांडीमल ने 66 गेंदों पर नाबाद 10 रन में एक चौका लगाया।

तिरिमाने को अलजारी जोसफ ने रहकीम कॉर्नवाल के हाथों कैच कराया जबकि काइल मायर्स ने करुणारत्ने को पगबाधा किया। विंडीज के गेंदबाजों को इनके अलावा कोई और विकेट नहीं मिला। वेस्ट इंडीज के लिए दोनों पारियों में 126 और 85 रन बनाने वाले ओपनर एवं कप्तान क्रैग ब्रेथवेट को प्लेयर ऑफ द मैच और श्रीलंका के गेंदबाज सुरंगा लकमल को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

वेस्ट इंडीज: 354 और चार विकेट 280 रन पारी घोषित

श्रीलंका: 258 और दो विकेट पर 193

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *